Posts

Showing posts from February, 2024

सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली

 पूर्व मंत्री एवं धर्मशाला से कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को शिकायत की है कि कांगड़ा के ही एक कांग्रेस नेता ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को सुपारी दी है। इसकी सूचना पंजाब की ही लिंक से सुधीर शर्मा को भी मिली। उन्होंने जान को खतरा बताते हुए इसकी जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और डीजीपी संजय कुंडू को दे दी है। सुधीर के अनुसार धमकी देने वाले व्यक्ति ने उस नेता का भी नाम बता दिया है, जिसके इशारे पर उन्हें धमकी मिली है।

रमजान में लग सकता है युद्धविराम, बंधकों को रिहा करेगा हमास इजरायल के साथ इन मुद्दों पर बनी सहमति

 मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया और शिन बेट के निदेशक रोनेन बार के नेतृत्व में इजराइयल का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, कतर और मिस्र के अधिकारियों के साथ पेरिस और काहिरा में मैराथन वार्ता के बाद यरूशलेम वापस आ गया है. इस दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी है, जिसके बाद युद्धविराम की संभावना जताई जा रही है. इजरायली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, मोसाद प्रमुख ने इजरायली युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों को अनऑफिसयल जानकारी दी है. उन्होंने 10 मार्च को रमजान माह शुरू होने से पहले युद्धविराम की संभावना जताई है. इजरायल रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, हमास ने इजरायल द्वारा रखे गए सभी सुझावों पर लगभग सहमत हो गया है. इन सुझावों में सभी बंधकों को रिहा करना और मारे गए लोगों के शवों को वापल करना भी शामिल है. विस्थापितों का पुनर्वास कराएगा इजरायल इजरायल ने मध्यस्थों को यह भी सूचित किया है कि यदि समझौता नहीं हुआ, तो प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पट्टी के राफा क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के जमीनी हमले को तेज कर देंगे. रफा में महिलाओं और बच्चों की एक बड़ी आबादी रहती है. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,...